चंडीगढ़। पंजाब के जिला अमृतसर में स्थित डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया है। अब उन्हें सतगुरु के रूप में नाम दान देने का अधिकार भी होगा।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पिछले कुछ वर्षों से कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए सभी सेवादार प्रभारियों को एक ऑफिशियल पत्र भी भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का नया संरक्षक नियुक्त किया है। जसदीप सिंह गिल 2 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से इस भूमिका को निभाएंगे और संगत का मार्गदर्शन करेंगे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने संगत से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार उन्हें उनके पूर्ववर्ती हुजूर महाराज जी के बाद संगत का भरपूर सहयोग और प्यार मिला, उसी प्रकार जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक और संत सतगुरु के रूप में वही स्नेह और समर्थन प्राप्त हो। बता दें कि जसदीप सिंह गिल जिन्हें बाबा जी ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है उनकी उमर 45 वर्ष है। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वो सिपला लिमिटेड में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। मई 2024 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। अब उन्हें राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की गुरु गद्दी सौंपी गई है।
Breaking News : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के नए उतराधिकारी बने जसदीप सिंह गिल, 2 सितंबर 2024 से हुए गद्दीनशीन
