Advertisement

Sirmaur : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीती 3 ट्रॉफी

नाहन (सिरमौर)। नैशनल गेम ऑफ़ इंडिया के तहत जिला सिरमौर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर – 14 लड़कों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में संपन्न हुई। इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन ट्राफियां अपने नाम की। छात्रों ने हैंडबॉल और योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग में भी स्कूल के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 पदक लिए। साथ ही बॉक्सिंग की ट्रॉफी भी अपने नाम की। वहीं योग में स्कूल के छात्र शिवम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जुडो में दो, कुश्ती में तीन पदक अपने नाम किए।
विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने खिलाड़ी छात्रों लक्ष्य, अंकित, विवेक, अंश आर्यन, कृष, पारस,सौरभ, हर्ष, शिवानंद, रितिक, शौर्य, हनी, देवांशु, अखिल, राहुल, लकी को बधाई दी है। साथ ही उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के छात्र हैंडबॉल, योग, बॉक्सिंग, कुश्ती और जूडो में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके लिए सभी अध्यापक और अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।