दिल्ली। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ विश्वविद्यालय के होस्टल में 19 साल की छात्रा अनिका रस्तोगी का शव मिला है। संदिग्ध हालत में युवती को बेहोशी की हालत में कमरे में पाया गया था। वह एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह बेहोशी की हालत में होस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी।
अनिका रस्तोगी आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी थी, जो अभी एनआईए दिल्ली में आईजी के पद पर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अनिका रात को अपने कमरे मे गई थी जिसके उपरांत उसने दरवाजा नही खोला। उसके साथियों ने जब उसे नही देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ कर देखा। उन्होंने अनिका को बेहोशी की हालत में पाया।
दोस्तों ने बताया कि अनिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नही हो पाई है। लिहाजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद ही अनिका की मौत की वजह का पता लग पाएगा।
Lucknow : लखनऊ नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की संदिग्धावस्था में मौत, हॉस्टल के कमरे से मिला शव
