Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब के शिवांश चोपड़ा चंडीगढ़ में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन, बुल्लेशाह नाटक में दिखाएंगे प्रतिभा

पांवटा साहिब (सिरमौर)। चंढीगढ़ के टैगोर थियेटर में होने वाले नाटक बुल्लेशाह में पांवटा के शिवांश चोपड़ा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सर्किल आर्ट सोसायटी की ओर से बुल्लेशाह नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पांवटा साहिब निवासी शिवांश चोपड़ा अहम भूमिका में है। इस से पहले भी वह माइन एक्ट में अपनी कला दिखा चुके हैं। इस नाटक के लेखक प्रदीप सहगल और निर्देशक अरुण ठाकुर हैं। इसमें उक्त सोसायटी के 20 से ज्यादा कलाकार अभिनय करेंगे।
निर्देशक अरुण ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पहले फ्रीलांसर के रूप में चार नाटक किए, जिसमें महारथी, नागमंडल, एक और दुर्घटना और प्रेमचंद की कहानियों का मंचन रहा। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली पेशकश है। ये नाटक सूफी कवि बुल्ले शाह की असाधारण जिंदगी, साहस, प्रेम और आत्मज्ञान की कहानी है। उन्होंने बताया कि नाटक का मंचन 1 सितंबर रविवार को शाम को टैगोर थियेटर में होगा। जिसकी अवधि एक घंटा बीस मिनट होगी। इस नाटक में लवेह, दुर्गेश अटवाल, उषेक आइज, अकाश संपू अपर्ण, सिमरन शाह, लनी, शिवांश चोपड़ा, रोहित कुमार, अभय, विक्रम राठौड़, विशाल बुट्टर, निकिता कुमारी, अर्श सिंह और तरुण बतौर कलाकार भूमिका निभा रहे हैं।