कांगड़ा। धर्मशाला के तहत खनियारा के लूंटा क्षेत्र में एक युवक के पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय परविंद्र, निवासी रैहन, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह परविंद्र अपने परिवार से बाजार जाने की बात कहकर बाइक लेकर गया था। लेकिन वह बाजार न जाकर लूंटा पहुंचा और पहाड़ी से गहरी खाई में कूद गया। स्थानीय लोगों ने उसे कूदते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लिहाजा, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस थाना धर्मशाला और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने शव की पहचान परविंद्र की बाइक के आधार पर की और उसके परिवार को सूचना दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-01
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |