Advertisement

Sirmaur : सिरमौर पुलिस की नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, 2.118 किलोग्राम गांजा बरामद

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के डिटेक्शन सेल ने क्यारदा के समीप कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड और बिहार के दो लोगों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सेल को नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्यारदा के समीप नाकेबंदी की। जहां सलीम (44) पुत्र स्व. घसीटुद्दीन, निवासी आठन बाग, डाकघर हरबर्टपुर, तहसील विकासनगर (उत्तराखंड) और मोहम्मद जहांगीर अंसारी (27) पुत्र मोहम्मद जउद्दीन अंसारी, निवासी जौंदी, डाकघर बाखे बाजार, जिला गया (बिहार) के कब्जे से 2.118 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।