Advertisement

Sirmaur : संगड़ाह की प्रीति बनी सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट नर्सिंग

नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के थोला गांव निवासी प्रीति का मिलिट्री नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय सेना में सेकण्ड लेफ्टिनेंट नर्सिंग के पद पर चयन हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रीति की यह लगातार चौथी उपलब्धि है। इससे पूर्व प्रीति ने कम्युनिटी हैल्थ आफिसर की परीक्षा पास की और उसके बाद स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा पास करके आईजीएमसी शिमला के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नियुक्ति पाई। इसके बाद एम्स में नर्सिंग परीक्षा पास कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में स्टाफ नर्सिंग के पद पर नियुक्ति पाई। अब चौथी बार उसने भारतीय सेना में नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने क्षेत्र और मां-बाप का नाम रोशन किया है। प्रीति की प्रारंभिक शिक्षा रूप तारा पब्लिक स्कूल गता धार में हुई, जबकि जमा दो की परीक्षा शिशु विद्या निकेतन नाहन से उतीर्ण की है। इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहब से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। प्रीति के पिता लाल सिंह आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी और माता हेमा गृहणी हैं। एक भाई ने बीटेक की है और दूसरा भाई एमबीबीएस कर रहा है। प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।