Advertisement

Sirmaur : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में ओवर लोडिंग पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ओवरलाेडिंग कर रहे वाहनों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को इंपाउंड किया है। इसके अलावा दो अन्य वाहनों के चालान काटे हैं।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरटीओ सोना चौहान की अगुवाई में उनकी टीम ने कालाअंब में बड़ी कार्रवाई करते हुए भूसे से भरे एक ओवर लोड ट्रैक्टर को इंपाउंड किया। इसके साथ साथ दो अन्य वाहनों का भी ओवरलोडिंग चालान काटा गया।
आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि कालाअंब में एक ओवरलोडिंग ट्रैक्टर को इंपाउंड किया गया है, जबकि दो अन्य गाड़ियों के चालान किए गए हैं। इंपाउंड ट्रैक्टर और अन्य दो वाहनों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहनों में ओवरलोडिंग करके खुद की व दूसरों की जान जोखिम में न डालें।