Advertisement

Sirmaur : नौहराधार बैंक घोटाले में आरोपी सहायक प्रबंधक के 12 खाते सीज, संपत्ति को अटैच करने की प्रक्रिया तेज

नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच के बीच बुधवार को बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम और एमडी श्रवण मांटा नौहराधार पहुंचे। उन्होंने लोगों को अस्वस्थ किया कि बैंक में उनकी जमा पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी प्रभावित खाताधारकों का पैसा लौटा दिया जाएगा। बैंक के एचडी श्रवण मानता ने कहा कि 2017 तक बैंक का ऑडिट किया जा चुका है। आरोपी सहायक प्रबंधक के 12 खाते चीज किया जा चुके हैं। इसके साथ-साथ आरोपी की संपत्ति को अटैच करने के लिए उपायुक्त सिरमौर और तहसीलदार राजगढ़ को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सीधे तौर पर 63 खाता धारक प्रभावित हुए हैं इसकी जांच अभी चल रही है। इस दौरान प्रभावित खाताधार कौन है अलग-अलग समस्याएं उनके समक्ष रखी। उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन की ओर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस मौके पर राज्य कोऑपरेटिव बैंक सिरमौर के निदेशक भारत भूषण मोहिल भी मौजूद रहे।