नाहन (सिरमौर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र नेता अतुल चौहान की अगुवाई में हुए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सांसद कंगना रनौत माफी नहीं मांगेंगी तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। इसके साथ साथ छात्र कार्यकर्ता पुतला फूंकने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
छात्र नेता अतुल चौहान ने कहा कि कंगना रनौत की किसान विरोधी टिप्पणी बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने उन किसानों को गाली दी है, जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ऐसी अभद्र टिप्पणियां बर्दाश्त नही की जाएंगी।
अतुल चौहान ने कहा कि कंगना को जल्द से जल्द किसानों से माफी मांगनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो एनएसयूआई बड़ा आंदोलन करेगी। किसानों के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणियां नहीं सहन की जाएंगी। इस मौके पर रजनीश, करण, निखिल, प्रथम, बॉबी, और देवेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sirmaur : जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयूआई का प्रदर्शन, कंगना रनौत के बयान के खिलाफ की नारेबाजी
