राजगढ़ (सिरमौर)। जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में सोमवार देर रात एक फोटो स्टूडियो में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस घटना से स्टूडियो मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे वार्ड नंबर 2, राजगढ़ बाजार में आशीष पुत्र लेखराम, निवासी फागू, तहसील राजगढ़ के फोटो स्टूडियो में अचानक आग लग गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद साढे़ 12 बजे आग पर काबू भी पा लिया, लेकिन इस बीच स्टूडियो में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य मशीनें जलकर खाक हो गईं। तहसीलदार राजगढ़ ने रात को ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। राजगढ़ के एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित व्यक्ति को जल्द सरकार की ओर से राहत राशि प्रदान की जाएगी।
Sirmaur : राजगढ़ में फोटो स्टूडियो में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान, जिला प्रशासन ने लिया नुकसान का जायजा
