पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने एनएच-707 पर सिरमौरी ताल के पास एक बोलरो कैंपर से अवैध शराब का भारी जखीरा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली कि एक गाड़ी शिलाई की तरफ आ रही है, जिसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद टीम ने सिरमौरी ताल में गाड़ी नंबर HP64D-2218 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान गाड़ी से अवैध देसी शराब की 37 पेटियां बरामद हुईं, जिसमें 20 पेटियों में 240 बोतलें, 7 पेटियों में 168 आधिया और 10 पेटियों में 500 पव्वा बरामद हुए।
इस पर पुलिस ने आरोपी चालक बाबूराम, निवासी सब्जी मंडी कथेड, डाकघर चंबाघाट, सोलन, दिनेश, निवासी बागी, डाकघर कुठाड़, कसौली, सोलन और सुरेश कुमार निवासी गांव गोढती कनेता, कसौली सोलन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Sirmaur : अवैध शराब की 37 पेटी बरामद, 3 आरोपी हिरासत में
