पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में स्थित गांव राम नगर में सुविधाओं की भारी दरकार है। इस गांव के अनुसूचित जाति के लोग दशकों से सरकार की बेरुखी का शिकार हो रहे हैं। सरकार की इस बेरुखी के कारण यहां के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि गांव को दूसरे गांवों और शहर से जोड़ने वाला रास्ता गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस रास्ते पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। दूसरी ओर इस रास्ते में बहने वाली बरसती खूनी खड्ड को पार करना खतरे से खाली नहीं है। लंबे अरसे से गांव के लोग इस खड्ड पर पुलिया बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार ने इनकी इस मांग की ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों में सिंघा राम, गुमान सिंह, गीता राम, किडवा राम ने बताया कि गांव में पहुंचने के लिए रास्ता तक सही नहीं है। बाकी सुविधाओं की सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उनकी समस्या का जल्द निवारण नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
Sirmaur : गिरिपार के इस गांव को सुविधाओं की दरकार, सरकार के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष
