दैनिक जनवार्ता न्यूज:- पांवटा साहिब:- पांवटा के जंगलों में हज़ारों लीटर लाहन नष्ट! टीम की भनक लगते ही रफू चक्कर हुए शराब माफिया :-
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने टीवी के साथ मिलकर ज़ामनीवाला जंगल एवं खड़ा के खाद से करीब 4500 लीटर लाहन नष्ट की है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब डीएसपी अदिति सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस थाना माजरा की टीम ने ज़ामनीवाला के जंगल में करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर जंगल में छापा मारा। इस दौरान यहाँ चार कच्ची शराब की भट्ठियों सहित लाहन से भरे 16 ड्रम को नष्ट किया गया, जिसमें 3000 लीटर कच्ची शराब पाई गई।
इसके अलावा टीम द्वारा गांव खारा के जंगल व खड्ड में भी दबिश दी गई । यहाँ टीम ने अवैध शराब की भट्ठियों व 1650 लीटर लाहन को नष्ट किया। हालांकि दोनों मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। टीम के आने से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार चुके थे।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने बताया कि जंगलों से अवैध लाहन नष्ट की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग की कारवाई शराब माफिया के खिलाफ आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।
Sirmaur : पांवटा साहिब के जंगल से हजारों लीटर लाहन की नष्ट, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
