नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसके कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1:45 बजे सूचना मिली कि शहर की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक युवक ने कमरे में फंदा लगा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गुन्नूघाट की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मृतक की पहचान अंकित रावत (30) के रूप में हुई है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।
Sirmaur : नाहन में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
