Advertisement

Sirmaur : पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने आधिकारिक तौर पर अपनाया छोग टाली स्कूल

राजगढ़ (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली को क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने आधिकारिक और औपचारिक रूप से अपना लिया है। इस मौके पर विधायक रीना कश्यप ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व प्रधान देशराज ठाकुर, रविंद्र चौहान, सुरजीत सिंह, केडी शर्मा और दिनेश ठाकुर आदि को छोगटाली में गुणात्मक शिक्षा और उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाएं सृजन के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं को सुलभ व बेहतर बनाना सदैव उनकी प्राथमिकता रही है। भविष्य में भी वह इन क्षेत्रों में अग्रणी होकर कार्य करती रहेंगी। रीना कश्यप ने कहा कि छोगटाली उनके चुनाव क्षेत्र के आखिरी छोर का गांव है। यहां का विद्यालय छोग और टाली दो गांव के मध्य सड़क से दूर है। लिहाजा, दूरदराज और ग्रामीण परिवेश में भी विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले, इसी उद्देश्य से छोगटाली विद्यालय को इस योजना के तहत औपचारिक रूप से अपनाया है।