कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के तहत ओगली क्षेत्र में मारकंडा नदी के किनारे स्थित उद्योगों में बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक उक्त क्षेत्र में मारकंडा नदी का बहाव उद्योगों को जाने वाली सड़क की ओर होने से डंगा गिर गया है और सड़क का काफी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि बड़े वाहनों से कच्चा माल लाने और तैयार माल पहुंचाने के लिए छोटे वाहनों का इस्तेमाल अतिरिक्त खर्च करके करना पड़ रहा है। लगातार हो रहे भू कटाव के चलते सड़क और उद्योगों पर खतरा मंडराने लगा है। इसी सड़क मार्ग से करोड़ो रूपए की लागत से बना कचरा निस्तारीकरण संयंत्र (सीईटीपी प्लांट) भी जुड़ा हुआ है। लिहाजा, उक्त स्थान पर मारकण्डा नदी के किनारे समय रहते रिटेनिंग वाल लगाई जानी निहायत जरूरी है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपन गर्ग, रोहित सूरी, अशोक वशिष्ठ, शिवम वशिष्ठ ने बताया कि मारकंडा नदी के किनारे टूटे हुए डांगे को आपदा प्रबंधन के तहत बजट का प्रावधान कराया जाना चाहिए। उद्योगों के साथ साथ ये सड़क स्थानीय लोगों के खेतों को भी जाती है। उद्योग विभाग के एकल खिड़की अनुश्रवण प्राधिकरण के सदस्य सचिव रचित शर्मा ने बताया कि इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात करके इस समस्या का उचित समाधान निकाला जाएगा।
Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में मारकण्डा नदी किनारे स्थित उद्योगों पर मंडरा रहा है खतरा
