कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में राज्य कर एवम आबकारी विभाग और लघु उद्योग भारती चैप्टर कालाअंब की ओर से वस्तु एवम सेवा करदाता संवाद का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य कर एवम आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु पंवार ने की। इसमें राज्य कर एवम आबकारी विभाग के अधिकारियों के अलावा कालाअंब के प्रमुख औद्योगिक संगठनों लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, हिमाचल दवा निर्माता संघ के पदाधिकारी व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों सहित कर परामर्शदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान राज्य कर एवम आबकारी विभाग की ओर से जीएसटी कर प्रणाली के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए उद्यमियों और व्यवसायियों को जागरूक किया गया। कालाअंब के उद्यमियों ने अपनी समस्याएं भी विभाग के अधिकारियों को बताई। इनमें से कई समस्यायों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष को उच्चाधिकारियों को समाधान के लिए प्रेषित किया गया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विकास बंसल, उपाध्यक्ष संजय सिंगला, मनोज गर्ग, प्रदीप बंसल, केशव सैनी, हर्ष कंसल, रमेश गोयल, अमित गुप्ता, अनुज अग्रवाल, विशाल मित्तल, सुशील कुमार, दुर्गेश रावत, अंशुल, अमन, गौरव, अजय, राज्य कर एवम आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर, गुरबचन ठाकुर भी मौजूद रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-24
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |