नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। कई आंतरिक सड़कें ऐसी हैं जिनकी एक अरसे से मुरम्मत ही नहीं हो पाई है। त्रिलोकपुर रोड को रुचिरा पेपर मिल के पास से सीधे मैन थापल में नैशनल हाइवे 07 से जोड़ने वाली संपर्क सड़क की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इस सड़क से लगभग एक दर्जन औद्योगिक इकाइयां भी जुड़ी हुई हैं। हालांकि, इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए 2.88 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत है लेकिन बावजूद इसके एक साल से इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लिहाजा, ग्रामीणों के साथ साथ उद्योगपतियों को भी हररोज मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में श्यामलाल, फकीर चंद, हुस्न सिंह, राजपाल, ऋषिपाल ने बताया कि सड़क की लंबे अरसे से मुरम्मत ही नहीं हो पाई है। आलम ये है कि ये सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। दो पहिया वाहन रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं। उद्योग विभाग और नेताओं को सड़क की हालत सुधारने के लिए ग्रामीण गुहार लगा कर थक चुके हैं लेकिन परिणाम शून्य ही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की हालत सुधारी जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-23
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |