Advertisement

Himachal News : चिट्टे और चरस की खेप बरामद, महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार

शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चरस तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के स्पैशल सैल ने कैंसर अस्पताल के पास आईजीएमसी में संदिग्ध पाए जाने पर एक महिला और युवक की तलाशी ली और उनके कब्जे से 1.100 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ी गई महिला मंडी जिला के करसोग की रहने वाली है, जबकि युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है। आरोपियों की पहचान इंदिरा देवी, निवासी करसोग, जिला मंडी और अनीश, निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। स्पैशल सैल की टीम ने दोनों आरोपितों को चरस सहित सदर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एक अन्य मामले में थाना सदर पुलिस ने गश्त के दौरान लाल पानी बाईपास रोड पर शिमला के पास एक कार एचपी 52 सी-0408 को आईएसबीटी शिमला से खलीनी की तरफ आते देखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। चालक ने पूछने पर अपना नाम और पता शुभम (28 ), निवासी गांव फयाल, तहसील और जिला शिमला बताया। जब उपरोक्त वाहन की जांच की गई, तो उसमें से 6.18 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। तीसरे मामले में स्पैशल सैल शिमला की टीम ने शोघी में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस की जांच के दौरान साहिल चौहान (30), निवासी कोटखाई, जिला शिमला के कब्जे से 7.310 ग्राम चिट्टा बरामद किया। थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।