नाहन (सिरमौर)। नगर परिषद नाहन की भाजपा समर्थित अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को उन्होंने एक लिखित बयान जारी कर कई आरोप लगाए। श्यामा पुंडीर ने कहा कि प्रदेश सरकार की दबाव की राजनीति से नगर परिषद नाहन भी अछूती नहीं रह पाई है।
मार्च माह के बाद नगर परिषद का जनरल हाउस पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता और उसके बाद सरकार के दबाव के कारण अब तक आयोजित नहीं करने दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार एजेंडा बंट जाने के बाद भी सरकार के दबाव के कारण कार्यकारी अधिकारी बिना किसी सूचना के गायब हो जाते हैं। कभी जनरल हाउस से बचने के लिए छुट्टी पर जाते हैं, तो कभी अन्य कारणों से नदारद हो जाते हैं।
नगर परिषद की चेयरमैन ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले अधिकारी ने भी वीरवार यानी 22 अगस्त को एजेंडा फाइनल होने के बावजूद भी मीटिंग की जानकारी किसी भी पार्षद को नहीं दी और न ही जनरल हाउस बुलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कर्मचारियों पर भी पार्षदों के काम न करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे जनता पूरी तरह त्रस्त है। लोगों के काम जनरल हाउस न होने की वजह से लंबित पड़े हैं। लिहाजा, आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के निदेशक को भी इसकी लिखित शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। अब दोबारा फिर से इसकी शिकायत निदेशक से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब कई माह से जनरल हाउस ही नहीं बुलाया गया तो शहर में विकास कार्य कैसे होंगे और किस तरह लोगों की समस्याओं का समाधान हो पाएगा। यहां जारी बयान में नगर परिषद अध्यक्षा ने ये भी कहा कि प्रभु इन सबको सद्बुद्धि दें। ये राजनीति करें, पर जनता को बेवजह परेशान न करें।
Sirmaur : नाहन की नगर परिषद अध्यक्षा खफा, जनरल हाउस न बुलाए जाने पर खोला मोर्चा
