Advertisement

Sirmaur : नौहराधार में हुए करोड़ों के बैंक घोटाले की जांच के बीच आज निकाली जाएगी आक्रोश रैली

नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के नौहराधार स्थित को-आपरेटिव बैंक की शाखा में करोड़ों का घोटाला मामले की जांच के बीच शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस बहुचर्चित घोटाले के बाद खाताधारकों समेत क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोग रोजाना बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लेन-देन न होने से खाताधारकों के सब्र का बांध टूट रहा है। नौहराधार क्षेत्र के लोगों ने घोटाले से पीड़ित खाताधारकों के पक्ष में क्षेत्रवासियों से आक्रोश रैली में जुटने के लिए समर्थन मांगा है। जहां बैंक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अलावा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल होंगे। लोगों का कहना है कि ऐसी घटना किसी के साथ अन्य किसी बैंक में भी घट सकती है। लिहाजा, सुबह 11:00 बजे नौहराधार बाजार में जनहित के मुद्दे पर आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापार मंडल का कहना है कि कई लोगों को पैसे की सख्त जरूरत है। किसी ने शादी के लिए खरीदारी करनी है, तो किसी को अपने बच्चों की फीस भरनी है। कई लोगों को अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता है, लेकिन लोगों को उनकी जमा पूंजी की अदायगी नहीं हो रही है। इससे खाताधारक परेशान हैं। लोगों की जमा पूंजी की सुरक्षा का जिम्मा बैंक प्रबंधन का है। को-ऑपरेटिव बैंक में सामने आए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के लिए बुधवार को शिमला से स्पेशल ऑडिट टीम व टेक्नीकल टीम नौहराधार पहुंची थी। वीरवार से टीम निरीक्षण कार्य में जुटी हुई है। टीम पता लगा रही है कि गड़बड़ी का ये सिलसिला कब से शुरू हुआ और आज तक बैंक से कितनी राशि का गबन हुआ है।