शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को एमएलए क्रॉसिंग के पास हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से बालूगंज वाली सड़क मलबे से दब गई है और 15 दिन के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों को आने जाने में असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक दृष्टि से इस क्षेत्र का वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस सड़क के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित डीपीआर तैयार की जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा से चौड़ा मैदान बालूगंज सड़क को भी ठीक करने के लिए दीर्घकालिक दृष्टि से समाधान निकाला जाएगा।
इसके बाद लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ 16 मील स्थित राजकीय महाविद्यालय धामी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धामी महाविद्यालय के भवन के साथ काफी दरारें आई हैं, जिससे महाविद्यालय का एक हिस्सा असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का भवन अभी सुरक्षित है, लेकिन बड़ी-बड़ी दरारों से खतरा बना हुआ है। इस क्षेत्र को चरणवार वैज्ञानिक तरीके से ठीक किया जाएगा, ताकि महाविद्यालय भवन को सुरक्षित किया जा सके।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बरसात के मद्देनजर पूरे प्रदेश में काफी पुलों को क्षति पहुंच रही है। लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिरिक्त बैली ब्रिज की खरीद की जाएगी और इस पर 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
Himachal News : अल्पावधि के तहत 15 दिन में तैयार किया जाएगा बालू गंज में वैकल्पिक मार्ग : विक्रमादित्य सिंह
9
