कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के बिल्कुल साथ सटे कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शातिर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक उड़ा ले गया। बहरहाल, हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जारीब हसन पुत्र वलीदीन, निवासी गांव बिजोली, तहसील बिलासपुर, जिला यमुना नगर हरियाणा बुधवार देर शाम अपनी बाइक नंबर एचआर 71 4716 से कालाअंब – नारायणगढ़ नैशनल हाइवे 07 के किनारे स्थित धारा अस्पताल में दाखिल एक रिश्तेदार से मिलने आया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद ही उसकी बाइक चोरी हो गई। बाइक के मालिक जारीब हसन ने बताया कि जितनी देर उसने अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मुलाकात की, उतनी देर में ही कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक को उड़ा ले गया। इस चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। लिहाजा, हरियाणा पुलिस ने बाइक मालिक के बयान पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Sirmaur : कालाअंब के धारा अस्पताल के बाहर से अज्ञात चोर ने उड़ाई बाइक, तलाश में जुटी पुलिस
14
