पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जगह-जगह दबिश देकर पुलिस टीमों ने 10 चालान काटे। इस दौरान वाहन संचालकों से 42,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एएसपी/एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने यमुना, गिरि, टौंस व बाता नदियों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि वह अवैध खनन को रोकने के लिए थाना स्तर पर भरसक प्रयास करते हुए इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं।
इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत माइनिंग एक्ट के 10 चालान किए गए और 42,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Sirmaur : अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, 42500 रुपए जुर्माना वसूला
12
