Himachal News : हिमाचल प्रदेश में 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले

इस खबर को सुनें

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें से एक आईएएस अधिकारी को नियुक्ति दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है। अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पंत वित्तीय आयुक्त (अपील) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
सचिव भू अभिलेख चंद्र प्रकाश वर्मा को अब राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एम सुधा देवी सचिव (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। आईएएस अधिकारी प्रियंका बसु इंग्टी को सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल तैनात किया गया है। सचिव शिक्षा, पशुपालन और भाषा, कला और संस्कृति राकेश कंवर, सचिव एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को अब सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज लगाया गया है। वह सचिव लोकायुक्त और मानव अधिकार आयोग के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। डॉ. अभिषेक जैन को सचिव डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशासन और पीडब्ल्यूडी और सचिव वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम लगाया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now