बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बरमाणा के मुख्य चौक के समीप पुराने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सड़क के बीचोबीच गहरा गड्ढा हादसों को न्योता दे रहा है। वाहनों की आवाजाही से गड्ढे का आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है। मुख्य चौक के समीप यह गड्ढा हादसे को आमंत्रण दे रहा है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि बारिश के समय गड्ढे में जलभराव हो जाता है, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को इसका पता नहीं चल पाता। गड्ढे को जल्द नहीं भरा गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस हाईवे से हर रोज सैकड़ों वाहन आवागमन करते हैं। उन्होंने विभाग ने मांग की है कि इस गड्ढे की मुरम्मत का कार्य जल्द किया जाए। ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-20
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |