ऊना। कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की निर्मम हत्या एवंं दुष्कर्म के मामले को लेकर जिला में चिकित्सकों की हड़ताल का क्रम जारी है। इसी क्रम में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सोमवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 04 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रहीं।
अस्पताल में पहुंचे मरीज चिकित्सकों की हड़ताल के चलते दिक्कतें झेलते दिखे। मंगलवार को अस्पतालों में ओपीडी हो पाएगी या नहीं, इस पर भी देर शाम तक संशय बरकरार था। सोमवार को हड़ताल के चलते ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों को न पाकर मरीज इधर-उधर डॉक्टर्स को ढूंढते रहे। हालांकि, ऊना अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं मरीजों के लिए जारी रहीं। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों ने पूरा उपचार दिया। दोपहर तक मरीजों को डॉक्टरों के ओपीडी में न बैठने के कारण वापस लौटना पड़ा।
Himachal News : जिला ऊना में हड़ताल के कारण चिकित्सा सेवाएं प्रभावित, मरीज हो रहे परेशान
