दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले पर स्वयं संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले को मंगलवार को सुनवाई के लिए वाद सूची में शीर्ष पर रखा है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड वाद सूची के मुताबिक पीठ में मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ सहित न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल होंगे।
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त की रात को प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन सुबह उसका शव कॉलेज से मिला था। इस घटना के बाद से डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल पुलिस से जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी है। अब शीर्ष अदालत ने उक्त मामले में कोलकाता उच्च न्यायालय के पहले से ही शामिल होने के तथ्य को महत्वपूर्ण रखते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। इसकी सुनवाई आज सुबह 10:30 बजे होगी।
कोलकाता केस : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप और हत्या मामले की सुनवाई, शीर्ष अदालत ने स्वतः लिया संज्ञान
9
