कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के गांव मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है। सोमवार सुबह क्षेत्र में विभाग ने पेयजल आपूर्ति की। हालांकि, आपूर्ति कुछ देर के लिए ही की गई। बता दें कि पिछले दस दिनों से मोगीनंद क्षेत्र की पेयजल योजना के बोरवेल की मोटर खराब होने से आपूर्ति ठप पड़ी थी।
बहरहाल, जल शक्ति विभाग ने सोमवार सुबह से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है। ग्रामीणों में टेक चंद, सोनू, विक्रम, यशपाल, अजय ने मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति बहाल किए जाने पर जलशक्ति विभाग का आभार जताया है। साथ ही मांग की है कि रामपुर जट्टान में स्थित पंप हाउस में अतिरिक्त विद्युत मोटर का विकल्प के तौर पर प्रावधान किया जाए।
Sirmaur : मोगीनंद में 10 दिन बाद बहाल हुई पेयजल आपूर्ति, लोगों ने विभाग का जताया आभार
2
