पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के तारुवाला की शिवा कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
देर रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे बांगरन चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि तारूवाला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रक्षा देवी को डंडे से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया है जिसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
Sirmaur : पांवटा साहिब में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी
7
