पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर जिला के आंजभोज क्षेत्र के तहत टोरु डांडा आंज में रविवार को मुसलाधार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। भारी बारिश के चलते रतुआ खड्ड में फिर से बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी खड्ड के आसपास कई घरों में घुस गया। बाढ़ के पानी से दो स्थानीय लोगों काहन सिंह, जीत सिंह की गऊशाला और घर के बर्तन बह गए। स्थानीय निवासी और वार्ड सदस्य संदीप चौहान ने लोगों को घर से बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन घरों में रखा काफी सामान बह गया और बड़ी मात्रा में सामान खराब हो गया है।
विदित रहे कि पिछले दिनों इसी खड्ड में आई बाढ़ में बह जाने से अमान सिंह (48) की मौत हो गई थी। यह रेतुआ खड्ड में बाढ़ आने की दूसरी घटना है, जिसमें भारी नुकसान हुआ है।
Sirmaur : यहां 👉 फिर बरसी आफत की बारिश, बहा ले गई घर का सामान और गौशाला
6
