शिमला। रामपुर – तकलेच मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। 16 अगस्त की रात को बादल फटने से उक्त मार्ग अवरूद्ध हो गया था। सड़क पर यातायात बहाल होते ही सेब से लदे ट्रकों की आवाजाही के साथ ही एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने से बागवानों को राहत मिली है।
रविवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने सड़क बहाल होने के बाद तकलेच पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि डमराली पहुंच मार्ग को बहाल करने के काम में तेजी लाई जाए। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय पंचायत को भी रास्तों का प्रकलान बनाने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि तकलेच तक मार्ग बहाल कर दिया गया है। यहां फसे सेब के वाहनों को रवाना कर दिया गया है। डमराली मार्ग को बहाल करने का कार्य चल रहा है। इस दौरान डीएसपी नरेश शर्मा, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Himachal News : रामपुर – तकलेच मार्ग तीन दिन बाद बहाल, बादल फटने से हुआ था अवरुद्ध
