Advertisement

Himachal News : आईजीएमसी शिमला के मेडिकल हॉस्टल से गिरकर एक युवक की मौत

शिमला। राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल हॉस्टल में शनिवार की रात एक युवक गिर गया था जिस एंबुलेंस की सहायता से आईजीएमसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात उक्त मेडिकल हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई। हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं ने बाहर निकाल कर देखा तो दीवार के पास एक युवक गिर पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे तुरंत आईजीएमसी पहुंचाया। लेकिन सर पर गहरी चोट लगे होने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी। बहरहाल युवक की पहचान 22 वर्षीय करण पटियाल, निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। मृतक एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। लिहाजा पुलिस इस मामले में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक छात्राओं के हॉस्टल में कैसे और क्यों पहुंचा। पुलिस हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाल ने में जुटी हुई है।