शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पश्चिमी बंगाल की टीएमसी सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कोलकाता में हुई घटना पर शनिवार अफसोस जताते हुए कहा कि कोलकाता के अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई जिंदगी से देश शर्मसार हुआ है लेकिन ममता बनर्जी सरकार आरोपियों को संरक्षण देने में लगी हुई है।
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के सहयोगी दल पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चुप्पी साधे बैठे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह मामला सीबीआई को सपने में मात्र 70 सेकंड का समय लगता, लेकिन उन्होंने 7 दिन का समय मांगा। यह उनकी हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार जिस तरह असंवेदनशील व्यवहार दिख रही है, उसी तरह का व्यवहार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी दिखा रही है। कन्नौज से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के प्रति हीन भावना को दर्शाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने की मानसिकता देखने को मिल रही है।
Himachal News : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है : हिमाचल प्रदेश भाजपा
9
