नाहन (सिरमौर)। कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी मामले के विरोध में डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन में रेजिडेंस डॉक्टर्स ने पूरा दिन हड़ताल रखी। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रही। अन्य सभी प्रकार की सेवाएं पूरी तरह ठप रही।

कोलकाता की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन
नाहन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सुबह कॉलेज के प्रांगण में एकत्रित हुए और कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। रेजिडेंट डॉक्टर हाथों में बैनर और पोस्टर लिए अपनी मांगों को दोहराते हुए कोलकाता मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया। फैकल्टी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनीष यादव ने बताया कि कोलकाता में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत बेहद दुखद और शर्मसार करने वाली घटना है।
इस दौरान दूर दराज से आए रोगियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपातकालीन रोगियों को ही चिकित्सा सेवा का लाभ मिल पाया। ओपीडी बंद होने के कारण कई रोगियों को वापस घर लौटना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र कौशिक, डॉ. अनुराग, डॉ. मेहर चंद, डॉ. विनय, डॉ. अमित सहित अन्य प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।
