सोलन। जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी पर लगाम कसते हुए 2 किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को कंडाघाट पुलिस थाना की टीम साधुपुल मोड़ के पास गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति सूरज गुप्ता पुत्र रंगी लाल गुप्ता, निवासी गांव पुरैनी, तहसील नेपाल गंज, जिला बांके, नेपाल को गिरफ्तार किया है। नेपाली के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई है। कंडाघाट पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है
Himachal News : सोलन में नेपाली मूल के व्यक्ति से 2 किलोग्राम अफीम बरामद, मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी
