सोलन। जिला सोलन में एक शातिर ने युवती के साथ एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40,000 रुपये उड़ा लिए। इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस थाना सदर में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि 13 अगस्त को उसने अपनी माता के एटीएम कार्ड से एसबीआई के माल रोड़ स्थित एटीएम से 1,500 रुपये निकाले। इसके बाद जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकली तो वहां पहले से मौजूद एक लड़के ने वापस बुलाया और कहा कि एटीएम से स्लिप नहीं निकाली गई है।
लड़के के कहने पर जब उसने एटीएम कार्ड दोबारा मशीन में डाला तो लड़के ने बातों में उलझा लिया और उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। घर पहुंचने पर युवती के पास मैसेज आया कि उसकी माता के खाते से 40,000 रुपये निकाले गए हैं। उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Himachal News : धोखे से युवती का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उड़ाए 40,000 रुपए
