कालाअंब (सिरमौर)। विकासखण्ड नाहन के तहत बिक्रमबाग क्षेत्र में खजूरना – कालाअंब संपर्क सड़क का डंगा ढहने से आवाजाही ठप हो गई है। इसके कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मारकंडा नदी पर बने खजुरना पुल से लगभग आधा किलोमीटर आगे विक्रमबाग क्षेत्र में सड़क का डंगा गिरने से यातायात ठप हो गया है। सड़क टूटने से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उक्त स्थान से केवल दोपहिया वाहन ही निकल पा रहे हैं। हालांकि, उक्त सड़क अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के बेलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन सड़क बहाल करने में समय लगेगा। लिहाजा, सड़क अवरुद्ध होने से छोटे-बड़े वाहन अब वाया दोसड़का होकर नाहन और कालाअंब की और जा रहे हैं। ग्रामीणों में मनदीप,दर्शन, रोशन, प्रदीप ने बताया कि बरसात के कारण सड़क की हालत खस्ता हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के टूटे डेंग का शीघ्र निर्माण कराया जाते ताकि कालाअंब जाने के लिए यातायात बहाल हो सके। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि सड़क टूटने की सूचना मिलने पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
Sirmaur : बिक्रमबाग में सड़क का डंगा ढहने से यातायात ठप, सड़क बहाल करने की ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की मांग
7
