Sirmaur : कालाअंब के एलेजेन हेल्थ केयर उद्योग में हर घर तिरंगा के तहत फहराया तिरंगा

इस खबर को सुनें

नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एल्जेन फार्मा उद्योग में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार भाटिया और उनकी धर्म पत्नी नेहा भाटिया विशेष तौर पर मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को तिरंगा अभियान की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही कंपनी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रीय गीत भी गाया गया। इसके साथ ही कंपनी के सभी कर्मचारियों ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने विचार रखे। देश की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी परिसर में प्रबंधन की ओर से मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक रोहित शर्मा समेत कंपनी के अन्य स्टाफ कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now