दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 1680 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस ने बहराल क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से नशीले कैप्सूल PARVION SPAS PLUS की भारी भरकम खेप बरामद हुई। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी कबीर खान (26) निवासी भगवानपुर, पुरूवाला, पांवटा साहिब को हिरासत में लिया।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया है। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-13
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |