दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 6.7 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक एएचटीयू और महिला पुलिस थाना नाहन की टीम बिक्रमबाग क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें दो बाइक सवार युवकों के पास चिट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने सिंबल वाला व खैर वाला दोसड़का में बाइक नंबर HP 18A 9101 पर सवार दो युवकों को रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 6.7 ग्राम चिट्ट बरामद हुआ। लिहाजा, पुलिस ने बाइक सवार दोनो युवकों मोहसिन खान पुत्र रमजान मुहम्मद, निवासी मकान नंबर 379/1, सत्संग भवन, रामकुंडी, नाहन और मोनू पुत्र स्व. माम चंद पुंडीर, निवासी ढाबों मोहल्ला, नाहन को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Sirmaur : 6.07 ग्राम चिट्टे समेत दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
12
