दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में पिछले चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। बताया जा रहा है कि रामपुर जट्टान में स्थित जलशक्ति विभाग के पंप हाउस की मोटर खराब होने से मोगीनंद गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह शनिवार को उक्त पंप हाउस की मोटर खराब हो गई थी, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार से सोमवार तक बोर से मोटर निकालने का काम नहीं किया। बहरहाल, मंगलवार को मोटर निकालने का काम शुरू किया गया। हैरत की बात ये है कि जलशक्ति विभाग के कालाअंब में कार्यरत कर्मचारियों ने मोटर खराब होने की सूचना विभाग के आला अधिकारियों को नहीं दी। मंगलवार को जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नाहन को अमर उजाला के माध्यम से पता चला कि मोगीनंद क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति तीन दिन से ठप पड़ी है। लिहाजा, अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने जब मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारणों का पता लगाया तब उन्हें समस्या के बारे में पता चला।
अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि मोगीनंद की पेयजल समस्या उनके संज्ञान में आ गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र पंप हाउस की मोटर मुरम्मत करवा कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Sirmaur : मोगीनंद क्षेत्र में 3 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, जलशक्ति विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण झेल रहे परेशानी
8
previous post
