दैनिक जनवार्ता
शिलाई (सिरमौर)। उपमंडल शिलाई में हिंदू जागरण संगठन के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू समाज के साथ हो रही हिंसा पर रोष व्यक्त किया और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। हिंदू जागरण संगठन के युवा प्रदेश प्रमुख अरुण शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में उपद्रवी लोग हिंदुओं के घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, हिंदुओं को घरों से निकाल कर उनकी हत्या और माता-बहनों के साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं। इस घटना से स्पष्ट होता है कि उपद्रवियों का हिंदुओं को देश से बाहर करने का इरादा है। वहां हिंदुओं की हत्या और हिंसा की जा रही है, यह घटनाएं बहुत ही निंदनीय और दुखदायक हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाने और संयुक्त राष्ट्र संघ से हस्तक्षेप करने की मांग की, ताकि हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अकुंश लग सके। इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख तरुण तोमर और जिला अवैध गतिविधि प्रमुख संजू, शिलाई संयोजक किरणेश, जितेंद्र भंडारी, यशु, मनोज और लकी आदि मौजूद रहे।
Sirmaur : बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर हिंदू जागरण संगठन सख्त, एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
2
