दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन का वर्ष 2023-25 बीएड के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। इसमें कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी आर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रियांशु शर्मा ने द्वितीय स्थान और कनुप्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया है। हिमालयन संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने उक्त सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सम्मानित और उत्साहवर्धन किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कालाअंब बीएड के लिए प्रदेश में प्रचलित संस्थानों में से एक है। अभी तक इस संस्थान से हजारों विद्यार्थी शिक्षा में स्नातक की उपाधि लेकर अध्यापन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर चुके है।
Sirmaur : कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस की छात्रा दिव्यांशी बीएड में प्रथम
3
