दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गत सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश से एक औद्योगिक इकाई को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब – यमुना नगर रोड़ पर असगर पुर माजरा में स्थित कैल्शियम कार्बोनेट बनाने वाली इकाई हिमाचल पॉलियोलेफिंस लिमिटेड में बारिश से आई बाढ़ से चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कच्चे माल के रूप में प्रयोग होने वाला लाइम स्टोन भी बह गया।

हिमाचल पॉलियोलेफिंस लिमिटेड उद्योग में बारिश से बहा रॉ मैटेरियल (लाइम स्टोन)
इसके अलावा भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, कंपनी के विशेषज्ञों ने नुकसान का पूरा आकलन तैयार किया है। आकलन के मुताबिक कंपनी को 15.50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में हिमाचल पॉलियोलेफिंस लिमिटेड के प्रभारी मुश्ताक अली ने बताया कि गत दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश से उद्योग के साथ लगते जंगल और पहाड़ी का पानी कंपनी में घुस गया। जिससे चारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कच्चेमाल (लाइम स्टोन) का स्टॉक पानी के तेज बहाव में बह गया। इससे कंपनी को 15.50 लाख रूपए का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भी कई तरह का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है।
