दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह कच्चे रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई जगह सड़क के किनारे धंस गए हैं। क्षेत्र में बहने वाली सलानी और मारकण्डा नदी में जल स्तर इतना बढ़ गया कि इनके साथ लगते खेतों और घरों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

मूसलाधार बारिश से सलानी नदी में आई बाढ़
जानकारी के मुताबिक सलानी नदी में बाढ़ से जलस्तर इतना बढ़ गया कि कटोला क्षेत्र में बने पुल से पानी महज दो फीट नीचे रहा। क्षेत्र के युवाओं ने खतरे को भांपते हुए पुल से आवाजाही को रोक दिया। नदी के उफान पर होने से खेतों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। दूसरी ओर मारकण्डा नदी में बाढ़ आने से कालाअंब हरियाणा क्षेत्र में नदी के किनारे बने मारकण्डा मंदिर में श्रद्धालुओं ने जान जोखिम में डालकर नदी किनारे माथा टेका। इसके चलते कालाअंब मारकण्डा पुल पर लगभग दो घंटे जाम लगा रहा। हालांकि, रविवार दोपहर बाद नदी का जलस्तर थोड़ा कम हो गया था।

उफनती सलानी नदी अपने रौद्र रुप में
ग्राम पंचायत सैन वाला के प्रधान संदीपक तोमर और कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि शनिवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में जहां जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों से दूर रहें, वहीं पंचायत स्तर पर भी नदी नालों से दूर रहने की लोगो से अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश से किसी नुकसान की रिपोर्ट फिलहाल नहीं मिली है।