Advertisement

Sirmaur : नाहन में बारिश का कहर, घरों में घुसा पानी, विधायक सोलंकी ने लिया नुकसान का जायजा

नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में गत शुक्रवार रात हुई बारिश से वार्ड नंबर 5 हाउसिंग बोर्ड के साथ लगते पुरबिया मोहल्ला में काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा लेने शनिवार को नाहन के विधायक अजय सोलंंकी मौके पर पहुंचे।

नाहन के पूर्विया मोहल्ला में जहां जगह-जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया, वहीं रास्तों को भी क्षति पहुंची है। यहां राजकुमार के घर में घुसे पानी से फ्रिज व अन्य कीमती सामान को नुकसान पहुंचा है। राजकुमार ने बताया कि बारिश से उसके घर में रखा लाखों का सामान खराब हुआ है।

मौका का मुआयना करने पहुंचे विधायक अजय सोलंकी ने नायब तहसीलदार को फौरी राहत पहुंचाने के तुरंत निर्देश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद से भी टूटी हुई सड़क और अन्य नुकसान को जल्द मुरम्मत करने के आदेश दिए। इसके बाद विधायक रामाधौण गांव में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।

बता दें कि शुक्रवार रात जिला मुख्यालय नाहन सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। इससे कई जगह सड़कों पर मलबा आ गया। कई जगह रास्ते और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।