Advertisement

Breaking News : ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापे, 24 बैंक खातों में 6.69 करोड़ रुपए किए सीज, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद

चंडीगढ़। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 8 ठिकानों पर छापामारी कर एसटीएफ ने पंजाब में एक ड्रग इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है। उक्त ड्रग इंस्पेक्टर के 24 बैंक खातों में जमा 6.69 करोड़ रूपए सीज किए हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर के विभिन्न ठिकानों से नगदी के साथ साथ विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर जेल में बंद ड्रग तस्करों के संपर्क में था।

एसटीएफ ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई ठिकानों पर छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर के 24 बैंक खातों को सील किया गया है। इनमें 3 बैंक लॉकर भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 9.31 लाख रूपए नगद, 260 ग्राम सोना और 515 दिरहम भी बरामद किए गए हैं।

जीरकपुर में 2 करोड़ रूपए के फ्लैट, डबवाली में 40 लाख रूपए के प्लॉट समेत कई बेनामी संपत्तियों का पता चला है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर की ड्रग मनी से अर्जित संपत्ति और धन को अटैच किया जाएगा।