पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब में प्रतिबंधित कैप्सूल बरामदगी मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फिर से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी ने नशीले कैप्सूल को खेतों में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद बरामद किया है।
बता दें कि पुरूवाला पुलिस की एक टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरूण कुमार निवासी मोहकमपुर नवादा के घर पर दबिश दी थी, जहां तलाशी के दौरान 71 कैप्सूल बरामद किए थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
लिहाजा, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुल 132 स्ट्रिप नशीले कैप्सूल लाया था, जिसमें से 3 स्ट्रिप वह अपने घर पर लाया था। शेष 129 स्ट्रिप उसने अपनी दुकान के पीछे खेत में छिपाए हैं। इसके बाद पुलिस आरोपी के खेतों में पहुंची, जहां 129 स्ट्रिप बरामद किए गए। इनमें कुल 3080 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। अभी तक आरोपी के कब्जे से कुल 3151 नशीले कैप्सूल बरामद किए जा चुके हैं।
मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने करते हुए बताया कि पुलिस आगामी जांच में जुटी है। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।